
आपके फेवरेट टीवी शो इश्कबाज़ में सबकुछ ठीक हो गया है. शिवांश पर लगा वरुण के खून का इल्जाम अब हट चुका है. मन्नत और शिवांश ने मिलकर वरुण को जिंदा ढूंढ़ लिया है. इसके बाद वरुण को पुलिस के हवाले कर दिया गया. घरवालों को जब सच्चाई का पता चला तो सब हैरान रह गए, सभी को अपनी गलती का अहसास हो गया. वहीं खुद दादी ने आकर शिवांश से माफी मांगी. शिवांश की बहन राधिका का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, उसे अहसास हो गया है कि भाई को गुनहगार मानकर उसने कितनी बड़ी गलती कर दी थी. इन सबके बाद शिवांश ने घरवालों के सामने मन्नत को अपनी बेगुनाही साबित करने का श्रेय दे डाला है. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. आने वाले एपिसोड में इन दोनों के रोमांस की झलक देखने को मिल सकती है.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2tIJE4h
0 Response to "Video : इश्कबाज़ में शिवांश ने किया वरुण का पर्दाफाश, बढ़ीं मन्नत से नजदीकियां"
Post a Comment