Ishqbaaz : कत्ल के आरोपी शिवांश जेल से भागे, मिल गया बेगुनाही का सबूत

Ishqbaaz : कत्ल के आरोपी शिवांश जेल से भागे, मिल गया बेगुनाही का सबूत

हाल ही में आपके फेवरेट टीवी शो 'इश्कबाज' में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ शिवांश को जेल हो गई है, वहीं दूसरी तरफ उस पर लगे आरोपों के कारण घरवाले सकते में आ गए हैं. शिवांश पर अपनी बहन राधिका के पति के कत्ल का आरोप लगा है. वहीं इसी बीच शिवांश को कुछ ऐसा पता चला है जिससे वो बेगुनाह साबित हो सकता है. इन सबमें उसका साथ दे रही है उसकी पत्नी मन्नत. जो शिंवाश को जेल से भगाने में मदद करती हैं. किसी तरह शिवांश घर पहुंचते हैं और राधिका के कमरे से एक सबूत खोज निकालते हैं. उन्हें मिलती है एक सिम जिसके जरिए कई राज पर्दाफाश हो सकते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये सिम उनकी मदद कर पाएगी या नहीं. बहरहाल, शिवांश और मन्नत के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई जा रही हैं.

from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2H4jII4

0 Response to "Ishqbaaz : कत्ल के आरोपी शिवांश जेल से भागे, मिल गया बेगुनाही का सबूत"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel