
आईपीएल क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का मजबूत संगम है, जिसमें बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिलती है. यही वजह है कि लीग की सभी फ्रेंचाइजियां अच्छे गेंदबाज़़ के लिए बड़ी कीमत चुकाने में भी ऐतराज नहीं करती हैं. इस लीग में मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा 110 मैचों में 154 विकेट के साथ नंबर 1 हैं. इसके बाद दिल्ली के अमित मिश्रा ने 146 विकेट के साथ दम दिखाया है. जबकि केकेआर के पीयूष चावला 140 विकेट के साथ तीसरे सफल गेंदबाज़ हैं. इसके अलावा टॉप 7 में ड्वेन ब्रेवो (136), हरभजन सिंह (134), भुवनेश्वर कुमार (120) और सुनील नरेन (112) का नाम आता है. टॉप 7 में तीन तेज गेंदबाज़ और चार स्पिनर शामिल हैं.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2tKKzRs
0 Response to "IPL में इन 7 गेंदबाजों का चलता है 'सिक्का'"
Post a Comment