
इन दिनों टीवी के सबसे मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ट्विस्ट एंड टर्न का दौर चल रहा है. जिसके चलते कार्तिक और नायरा की लव स्टोरी की फ्रेश रीस्टार्ट हो गई है. नायरा की याद्दाश्त चली गई है वो पहले की तरह हंसने-खेलने वाली नायरा बन चुकी है लेकिन पुराने रिश्तों को भूल गई है. वो कार्तिक को पहचानती तो नहीं है लेकिन उसकी तरफ एक अजीब सा खिंचाव महसूस जरूर करती है. वहीं कार्तिक भी उससे सिद्धार्थ बनकर मिलता है. नायरा अपनी शादी भी भूल चुकी है और मायके में रहती है. नायरा ने एक डांस एकेडमी ज्वाइन की है और यहां कार्तिक भी सिद्धार्थ बनकर पहुंच गया है. दोनों की लव स्टोरी आंखों-आखों में शुरू हो गई है. कार्तिक हर जगह नायरा को प्रोटेक्ट करने पहुंच जाता है. अब क्या होगा इस लव स्टोरी का ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2E1zC2Q
0 Response to "Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : नायरा ने किया पति को पहचानने से इनकार, अब कार्तिक ने चली नई चाल"
Post a Comment