
आज वैलेंटाइन डे है और ये मौका धारावाहिक 'नजर' में डायन बनीं टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा के लिए और भी खास बन गया. उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने बेहद प्यारा सरप्राइज प्लैन किया. उन्होंने अपनी 'मोहना' यानी टीवी की डायन के लिए एक आलीशान होटल में डेट प्लान की और उन्हें बुलाकर चौंका दिया. और तो और कैमरे के सामने उन्होंने मोना से खुलकर कहा 'मोना जी हम आपसे बहुत प्यार करते हैं' इस पर मोना ने भी शरमाते हुए जवाब दिया. दोनों के इस प्यार भरे वीडियो को देखकर आप भी अपने वैलेंटाइन को याद तो नहीं कर रहे..?
from Latest News टीवी News18 हिंदी http://bit.ly/2tmtrSb
0 Response to "VIDEO: टीवी की डायन ने ऐसे मनाया वैलेंटाइन डे, पति ने किया कुछ ऐसा कि चौंक गईं"
Post a Comment