
खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन में स्टंट और एक्साइटिंग एडवेंचर के साथ ही हंसी का तड़का भी खूब लग रहा है और इसकी वजह हैं मशहूर कॉमेडियन भारती. वो हर स्टंट के दौरान कुछ न कुछ ऐसा करती हैं कि सबको हंसी आ जाती है. खतरों से भरा हुआ कलर्स का ये शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शनिवार और रविवार के एपिसोड में बहुत खतरानक स्टंट देखने को मिले. शो पर रोहित कंटेस्टेंट के साथ एक्साइटिंग एडवेंचर के बीच काफी मस्ती मजाक करते हुए भी दिखाई दिए. इसके अलावा भारती ने अपनी ही मिमिक्री की.
from Latest News टीवी News18 हिंदी http://bit.ly/2T6WODa
0 Response to "रोहित के बाद भारती ने खुद का उड़ाया मजाक, उतारी हर्ष की आरती"
Post a Comment