
कहते हैं सच्चा प्यार उफान मारता ही है तभी तो चाहे साहिल की याद्दश्त ही क्यों ना चली जाए पर साहिल घूम-फिर कर वेदिका के पास ही आ जाते हैं. कुछ तो है दोनों के बीच इसीलिए सबकुछ भूल चुके साहिल, वेदिका को देखते हैं कमजोर पड़ जाते हैं. और आज जब साहिल और वेदिका को स्कूल में बेस्ट कपल का अवॉर्ड मिला तो साहिल ने प्यार को लेकर लंबा का ज्ञान भी दे डाला. अब ये सब सुनकर और देखकर भूमि को कहां अच्छा लगता,इसलिए वेदिका की स्पीच सुनते ही वो वहां से चली गईं, यहां हम बात कर रहे हैं टीवी शो 'आपके आ जाने से' की जिसमें साहिल अपनी याददाश्त गंवा चुके हैं लेकिन फिर भी वो वेदिका के आस पास ही नज़र आ रहे हैं, देखिए ये वीडियो...
from Latest News टीवी News18 हिंदी http://bit.ly/2V7TLMz
0 Response to "VIDEO: टीवी शो 'आपके आ जाने से' में साहिल और वेदिका को मिला बेस्ट कपल अवॉर्ड"
Post a Comment