मुरली विजय ने 1 ओवर में बनाए 26 रन, लगाए जमकर चौके-छक्के
मुरली विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंदों में 129 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 ओवर में 26 रन बनाते हुए तहलका मचा दिया. पहली पारी में 358 रन का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मुरली विजय ने 129 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली. विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए. राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के लिए डी फालिंस और डार्सी शॉर्ट को एक-एक विकेट मिला. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की पहली पारी में हैरी निएल्सन ने 100, एरॉन हार्डी ने 86, डी आर्शी शॉर्ट ने 74, मेक्स ब्रायंट ने 62 और डेनियल फालिंस ने 43 रन बनाए.from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2FRX9re



0 Response to "मुरली विजय ने 1 ओवर में बनाए 26 रन, लगाए जमकर चौके-छक्के"
Post a Comment