
बिग बॉस में पड़ रही है जोड़ियों में दरार. जसलीन और अनूप से हुई शुरुआत अब रोमिल और सुरभि की जोड़ी तरफ बढ़ती दिख रही है. अपनी एंट्री के साथ ही घरवालों को दहशत में डालने वाली सुरभि काफी तेज स्वभाव की हैं. वहीं उनके जोड़ीदार रोमिल भी कुछ इसी मिजाज़ के हैं. इसी वजह से दोनों के बीच टसल होती रहती है. ऐसी ही एक टसल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में सुरभि अपना नेचर समझाते हुए रोमिल पर गर्माती नजर आएंगी.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2ICV3ZR
0 Response to "क्या टूट जाएगी एक और जोड़ी? रोमिल पर चिल्लाई उनकी पार्टनर सुरभि"
Post a Comment