
फिल्म मेकर करन जौहर का शो 'कॉफी विद करन' शुरू हो चुका है. शो का पहला एपिसोड ही बता चुका है कि आगे कितनी मस्ती और धमाल दिखने वाला है. पहले एपिसोड में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण मेहमान बनकर पहुंचीं. बातों-बातों में दोनों ने खूब मस्ती की और इसी बीच दोनों का सिंगिंग टैलेंट भी सामने आया. आलिया गाती हैं ये तो आप जानते ही हैं. लेकिन दीपिका भी ठीकठाक गा लेती हैं. करन के शो पर दोनों ने मिलकर रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का गाना 'चन्ना मेरेया' गाया.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2ECnmJw
0 Response to "शादी से पहले किसके लिए 'चन्ना मेरेया' गा रही हैं दीपिका पादुकोण?"
Post a Comment