
टीवी शो आपके आ जाने से में अचानक साहिल जो चाहता था वैसा ही होता दिख रहा है. दरअसल साहिल वेदिका से शादी करना चाहता था. और अब साहिल और वेदिका शादी के मंडप में सात फेरे लेते नज़र आ रहे हैं. फिलहाल ये साहिल का सपना है या हकीकत ये तो आपको इस शो को देखने के बाद पता चलेगा. लेकिन वेदिका की माने तो साहिल से वो कभी शादी करना नहीं चाहेंगी, क्योंकि साहिल उनसे न सिर्फ उम्र में छोटे हैं बल्कि वेदिका लोक लाज का भी ख्याल रखेंगी. फ़िलहाल अगर ये वाकई सच है तो इस शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. बता दें टीवी सीरियल 'आपके आ जाने से' का नया प्रोमो शूट है. टीवी शो 'आपके आ जाने से' जी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे प्रसरित किया जाता है.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2NiEMLO
0 Response to "VIDEO : 'आप के आ जाने से' में क्या वेदिका वाकई साहिल से कर रही हैं शादी?"
Post a Comment