
ईद के मौके को भुनाने के लिए स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'ये हैं मोहब्बतें' ने भी अपनी तैयारी की. इस धारावाहिक के सेट पर सबकी प्यारी सिम्मी यानी शिरीन ने मनाई ईद. शिरीन सेट पर सबी के लिए सेवंई, फिरनी और भी कई तरह के व्यंजन लेकर पहुंची. इसी दौरान 'सास बहू देवरानी' की टीम से बातचीत में मालूम चला की इस धारावाहिक की टीम को खाने पीने की कौन कौन सी चीज़ें पसंद है. स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक ये है मोहब्बतें को टीवी का सफलतम धारावाहिक आप मान सकते हैं. साल 2013 से जारी इस धारावाहिक को 50 से ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं और इस धारावाहिक के 150 से ज्यादा एपिसोड पूरे हो चुके हैं. टीवी से जुड़ी ऐसी ही रोचक और पर्दे की पीछे की ख़बरें जानने के लिए आप हर रोज़ न्यूज़ 18 इंडिया पर देख सकते हैं हमारा टीवी का डेली डोज़ 'सास बहू और देवर'. इस धारावाहिक के सभी वीडियोज़ न्यूज़ 18 हिंदी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2LXDzI4
0 Response to "Video : ये हैं मोहब्बतें के सेट पर ऐसे मनाई गई ईद"
Post a Comment