
सेल्फी लेना एक अलग ही कला है और जो इसमें माहिर है वह बनजाता है सोशल मीडिया किंग. ऐसा इसलिए क्योंकि भई जो अच्छी सेल्फी क्लिक करेगा उसी को तो फेसबुक पर ज्यादा लाइक मिलेंगे. लेकिन ये शब्द केवल फोटो से ही नहीं बल्कि एक शख्स से भी जुड़ा है. वह शख्स हैं ढिंचैक पूजा. यही हैं वो शख्सियत हैं जिन्होंने सेल्फी को एक अलग स्तर तक पहुंचा. पूजा का ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि वह रातों-रात वह इंटरनेट पर स्टार बन गईं. इसी वजह से उन्हें कलर्स के चर्चित शो बिग बॉस में भी एंट्री मिल गई थी.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2K4XTa4
0 Response to "सेल्फी डे के मौके पर 'सेल्फी देवी' को प्रणाम किया आपने?"
Post a Comment