
कलर्स पर आने वाले शो 'थपकी प्यार की' की थपकी ने 'सास बहू और देवरानी' की टीम के साथ मिलकर अपना बर्थडे मनाया. वैसे ये सब न्यूज 18 की तरफ से उनके लिए एक सरप्राइज था. वह भी इस स्पेशल सरप्राइज से काफी खुश थीं. इसका जिक्र उन्होंने बातचीत में कहा. जयपुर में पैदा हुईं जिज्ञासा ने छोटे पर्दे पर एंट्री से पहले दिल्ली यूनीवर्सिटी से जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की. टीवी शो 'छोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा' से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई. इसके बाद वह 'थपकी प्यार की', 'उड़ान सपनों की' और अब 'देव-2' में नजर आने वाली हैं.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2lvOY6T
0 Response to "'थपकी प्यार की' एक्ट्रेस जिज्ञासा को न्यूज 18 ने दिया खास सरप्राइज"
Post a Comment